धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार
बलरामपुर ब्यूरो चीफ गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा 5.0 के अंतर्गत आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह सोमवार को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल ऑडिटोरियम, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ में भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन जनसेवा के क्षेत्र में कार्यरत सभी सहयोगियों के उत्साहवर्धन और उनके समर्पण को सम्मानित करने हेतु आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाजेशन (एनएमओ) बलरामपुर के जिलाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री वर्मा के नेतृत्व में बलरामपुर की टीम ने जिस प्रकार निष्ठा और सेवा-भाव से इस यात्रा में योगदान दिया, वह प्रशंसनीय रहा। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी दत्तात्रेय होसबोले की गरिमामयी उपस्थिति रही,
परंतु बलरामपुर टीम की अनुशासित और सक्रिय भागीदारी विशेष ध्यानाकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम के दौरान न केवल मंच से श्री वर्मा की सराहना हुई, बल्कि वहाँ उपस्थित वरिष्ठजनों और आयोजकों ने भी उनकी प्रतिबद्धता और नेतृत्व की खुले दिल से प्रशंसा की। श्री वर्मा ने भी अपने साथ आए सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान कर उन्हें गौरवान्वित किया।
