धारा लक्ष्य समाचार
विनय कुमार बलरामपुर ब्यूरो चीफ तुलसीपुर विधानसभा वन नेशन वन इलेक्शन प्रभावी होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी महंगाई पर नियंत्रण होगा बार-बार चुनाव से मुक्ति मिलेगी सक्षम व परिपूर्ण राष्ट्र के लिए वन नेशन वन इलेक्शन बहुत ही आवश्यक है इसमें प्रत्येक नागरिक को जागरुक होकर सरकार के निर्णय में सहभागिता प्रकट करनी चाहिए।

उक्त विचार भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने स्थानीय उदय टावर में व्यापारी संगोष्ठी के दौरान व्यक्त की। भाजपा जिला महामंत्री संचालक विष्णुदेव गुप्ता ने व्यापारियों को एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय में विस्तार से अवगत कराया मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह ने भी एक राष्ट्र एक चुनाव के पक्ष में विचार व्यक्त किया।
उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार लाठ उद्योग व्यापार मंडल जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता स्थानीय व्यापार मंडल अध्यक्षगण श्यामबिहारी अग्रहरि व रामकुमार गुप्ता के अलावा जिला पदाधिकारी रामजी आर्य ओमप्रकाश चौरसिया दीपक चौरसिया ऋतिक चौरसिया बनारसीलाल मोदनवाल रूपचंद गुप्ता अरुणदेव आर्य राजू कश्यप विशाल गुप्ता प्रेम मित्तल रामदयाल सोनी मंडल महामंत्री विजय प्रताप सोनी संतोष जायसवाल हिमांशु अमिताभ जय सिंह सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने पहलगाम में मारे गए नागरिकों के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की व दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया।
