Nepaal:भारत ने नेपाल को भेजी एनीमिया से जुड़े रोगों की वैक्सीन

रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी

काठमांडू। भारत ने अपनी पड़ोसी प्रथम नीति के अनुरूप नेपाल को उसके नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सिकल सेल रोग और थैलेसीमिया की वैक्सीन भेजी हैं। नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने शुक्रवार को नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल को टीकों की पहली खेप सौंपी।

भारत सरकार नेपाल सरकार के अनुरोध पर थैलेसीमिया और सिकल सेल यानी एनीमिया से जुड़े रोगों से निपटने के लिए अपने पड़ोसी देश को 20 लाख डॉलर की दवाइयां और टीके उपलब्ध करा रही है। टीकों/दवाओं की पहली खेप में इन्फ्लुएंजा वैक्सीन (3100 यूनिट), साल्मोनेला वैक्सीन (1550 यूनिट), मेनिंगोकोकस वैक्सीन (3100 यूनिट), हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा वैक्सीन (4640 यूनिट) और स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनिया वैक्सीन (4640 यूनिट) शामिल हैं।

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा भारत का यह महत्वपूर्ण योगदान इन वंशानुगत रक्त विकारों को दूर करने में नेपाल के प्रयासों को मजबूत करने में मदद करेगा। यह कदम विशेष रूप से महत्वपूर्ण हेल्थकेयर सेक्टर में दोनों देशों के बीच मजबूत और स्थायी साझेदारी को रेखांकित करता है।

वैक्सीन हैंडओवर कार्यक्रम में बोलते हुए भारतीय राजदूत ने भारत और नेपाल के बीच गहरी दोस्ती और आपसी हित के क्षेत्रों में समर्थन बढ़ाने के लिए भारत की तत्परता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा ये टीके नेपाल में सिकल सेल रोग और थैलेसीमिया से प्रभावित व्यक्तियों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने में सहायक होंगे।

वहीं दूसरी ओर नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री ने इन टीकों के सार्वजनिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव को स्वीकार करते हुए भारत के इस उदार समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। भारत सरकार आपसी प्रगति और विकास को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में नेपाल के साथ साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts