सहारनपुर : आतंकवाद के खिलाफ एकजुट मुस्लिम समाज, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर : जामा मस्जिद और बेहट रोड स्थित हुसैनाबाद में नमाजियों ने पहलगाम (कश्मीर) में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. नमाजियों ने अपनी बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर आतंकवाद के खिलाफ रोष जताया और हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. जामा मस्जिद पर एकत्र नमाजियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई की मांग की.वहीं, बेहट रोड स्थित हुसैनाबाद में मौलाना हाफिज मोहम्मद ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “हम सभी देशवासी एक हैं.

आतंकवाद के खिलाफ हम एकजुट होकर देश की हिफाजत करेंगे और आतंक फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. देवबंदी उलेमा इसाक गोरा ने कहा, “पहलगाम में हुए आतंकी हमले से न सिर्फ कश्मीर, बल्कि पूरा देश आक्रोश में है.” उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने तरीके से विरोध जताया—कहीं विरोध प्रदर्शन किया गया, तो कहीं दुआओं का आयोजन हुआ.

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने इस्लाम को बदनाम करने का ठेका ले रखा है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. कोई भी व्यक्ति सिर्फ टोपी पहन कर या दाढ़ी रख कर मुसलमान नहीं हो जाता। असली मुसलमान वही होता है जो ईमानदारी, कुरान और हदीस के रास्ते पर चले. जो इन सिद्धांतों के खिलाफ कार्य करता है, वह सच्चा मुसलमान नहीं हो सकता.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts