Lakhimpur: विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का विद्यार्थी अर्पित वर्मा ने 89% अंक पाकर जिले में 9वा स्थान किया प्राप्त

धारा लक्ष्य समाचार राकेश यदुवंशी

बेलरायां (खीरी)। यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होते ही बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।करीब 2 महीने से रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों ने आज 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होते ही अपना रिजल्ट चेक किया है।

यशिका तोमर दिल फोटो

बेलरायां कस्बे में स्थित सरजू सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के दसवीं के छात्रा यशिका तोमर पुत्री सुनील सिंह तोमर ने 89% अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वही इंटरमीडिएट का छात्र अर्पित वर्मा पुत्र मुन्ना लाल ने भी 89% अंक पाकर जिले में 9वा स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता व गुरुजनों तथा अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है।

अर्पित व यशिका को विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।अर्पित ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता वह गुरुजनों को दिया है। कहते हैं कि लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

आखिर पिछले साल से इस बार क्यों कम रहा विद्यालय का परसेंटेज

अर्पित वर्मा………….

पिछले साल इसी विद्यालय का रिजल्ट काफी अच्छा रहा था इस बार 3% अंक कम रहा है। पिछले साल दसवीं की छात्रा गार्गी सिंह ने 91% अंक पाकर एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाई गई थी वहीं इंटर का विद्यार्थी आयुष वर्मा ने 92 % अंक प्राप्त किया था।

वहीं अगर हम बेलरायां में ही स्थिति श्री गांधी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों की बात करें तो इस विद्यालय का रिजल्ट भी अच्छा रहा दसवीं के छात्र अमन कुमार पुत्र रामनिवास ने 82.33 अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है व गुरुजनों का मान सम्मान बढ़ाया है। वही इंटरमीडिएट की छात्रा रिमझिम वर्मा पुत्री कुलदीप वर्मा ने 80.4% अंक प्राप्त किया है। रिमझिम ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts