सिरौली गौसपुर बाराबंकी।थाना बदोसराय इलाके के दो अलग-अलग गांव के गन्ने के खेत में आग लग गई। 14 बीघा खेत में लगे गन्ने के पौधे जल गए। कडी मस्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया है।
शुक्रवार के दोपहर अमरा कटेहरा गांव के रहने वाले रामगोपाल के गाने के खेत में आग लग गई। तेज आग की लपटों को देख ग्रामीण एकत्र हो गए। जब तक आग पर काबू पाते तब तक राम फेर अर्जुन आदि किसाने के खेतों तक आग पहुंच गई। जिससे करीब 14 बीघा खेतों में लगे गन्ने के पौधे झुलस गए।

दूसरी आग की घटना किंतूर गांव के खेतों में घटित हुई। जिसमें मो आरिफ मो यासीन और तौफीक अहमद के छह बीघा गन्ने के पौधे झुलस गए।
इस संबंध में तहसीलदार शरद सिंह ने बताया कि मौके पर लेखपाल सुरेंद्र अवस्थी और महेंद्र जायसवाल को भेजा गया है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
