Lucknow… संस्कृति विभाग के अधिकारियों पर कलाकारों को काम देने के बदले कमिशन मांगने का आरोप लगा है. मामले की शिकायत एसटीएफ से भी हुई थी. प्रार्थना पत्र के आधार पर एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है. संस्कृति निदेशालय से इस संबंध में दस्तावेज मांगे गए हैं.
जानकारी के अनुसार फरवरी में नेपाल-मैत्री संघ से जुड़े कार्यक्रम अलग-अलग शहरों में हुए थे. लखनऊ में हुए कार्यक्रम में चयनित संस्था में कलाकार में एक रिटायर्ड एसटीएफ अधिकारी की बेटी भी शामिल थी. कार्यक्रम के बाद एजेंसी की ओर से उसको पारिश्रमिक का भुगतान किया गया. बाद में उसके खाते में निदेशालय से 2.41 लाख रुपये भेजे गए. जबकि कलाकार की ओर से संस्कृति निदेशालय को कोई बिल नहीं दिया गया था.

एसटीएफ व अन्य स्तर पर भेजी शिकायत में कहा गया है कि पैसे आने के बाद कलाकार को निदेशालय फोन कर पैसा कैश वापस करने को कहा गया. फोन करने वालों ने पैसा न देने पर भविष्य में कोई कार्यक्रम न देने की धमकी दी गई…
