Balrampur: एचआरए इंटर कॉलेज, उतरौला ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं में शानदार सफलता से क्षेत्र का गौरव बढ़ा

धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार

बलरामपुर ब्यूरो चीफ शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्टता की ओर अग्रसर एचआरए इंटर कॉलेज, उतरौला ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शानदार सफलता अर्जित कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत, लगन और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन से उच्चतम अंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे नगर व जनपद का नाम रोशन किया है।

हाईस्कूल परीक्षा में आदर्श गुप्ता ने 538/600 अंक (89.66%) अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके ठीक पीछे मजहर हुसैन ने 537/600 अंक (89.50%) प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर अभिषेक निषाद रहे, जिन्होंने 536/600 अंक (89.33%) प्राप्त किए।

इसके अलावा तसनीम (533/600, 88.83%), अनमोल कश्यप और आदित्य पांडेय (दोनों 530/600, 88.33%) ने भी शानदार प्रदर्शन कर टॉपर्स की सूची में अपना नाम दर्ज कराया।

अन्य मेधावी छात्रों में नेहा देवी, दानियाल रब्बानी खान, इस्माइला खान तथा सुष्मिता का भी उल्लेखनीय योगदान रहा, जिन्होंने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय की उपलब्धियों में वृद्धि की।

इंटरमीडिएट परीक्षा में अशफाक अहमद ने 420/500 अंक (84%) के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। जय सोनी ने 415/500 अंक (83%) हासिल कर द्वितीय तथा शिफा खान ने 414/500 अंक (82.8%) प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अर्जुन प्रसाद एवं शिवांगी ने भी 410/500 अंक (82%) के साथ उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया।

साथ ही अखिल कुमार गुप्ता, साजन विश्वकर्मा, जैनुद्दीन अहमद, रविकांत, अंकित वर्मा, रियांशु गुप्ता, हरीश चौरसिया, अफरोज अहमद और धनंजय मिश्रा ने 78% से 81% अंकों के बीच अंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने सभी छात्रों को उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की कठिन मेहनत, अनुशासन और नियमित अध्ययन का प्रतिफल है। प्रधानाचार्य ने शिक्षकों के अथक प्रयासों तथा अभिभावकों के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया।

विद्यालय के प्रबंधक अंसार अहमद खान ने जानकारी दी कि आगामी सत्र से विद्यालय में और भी उन्नत शैक्षणिक संसाधन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विशेष कक्षाएं तथा तकनीकी साधनों से युक्त स्मार्ट क्लासेस आरंभ की जाएंगी। लक्ष्य है कि H.R.A. इंटर कॉलेज, उतरौला को जिले के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में शीर्ष पर स्थापित किया जाए।

विद्यालय प्रशासन द्वारा शीघ्र ही एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित करने की योजना बनाई गई है, जिसमें हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के सभी टॉपर्स को पुरस्कार, प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में जिले के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी आमंत्रित किए जाएंगे।

प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्रों की उपलब्धियां आगामी पीढ़ियों को भी प्रेरित करेंगी और विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts