Lakhimpur: सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई जा रही निर्माणाधीन मस्जिद पर चला बुलडोजर,प्रशासनिक अधिकारियों ने की कार्यवाही

धारा लक्ष्य समाचार अन्तिम सिंह

लखीमपुर (खीरी)। संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे कृष्णानगर में 2023 में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मस्जिद बनाने का काम कमेटी द्वारा कराया जा रहा था।किसी ग्रामीण ने इसकी शिकायत की थी।अधिकारियों के मुताबिक, सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा था। इससे पूर्व 2023 में मस्जिद बनाने का काम शुरू हुआ था। उस समय शिकायत पर पहुंचे तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने मस्जिद को रुकवा दिया था, लेकिन उसके बाद से कमेटी की तरफ से मस्जिद का निर्माण फिर से कराया जाने लगा।

रविवार की शाम एडीएम संजय सिंह के नेतृत्व में पलिया उपजिलाधिकारी रत्नाकर मिश्रा, तहसीलदार आरती यादव, पुलिस क्षेत्राधिकार यादवेंद्र यादव व संपूर्णानगर थाना प्रभारी अंबर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर बुलडोजर मंगवाकर निर्माणाधीन मस्जिद को ध्वस्त करा दिया। मलबे को भी वहां से हटवा दिया।

बाक्स………

उपजिलाधिकारी रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि गवर्नमेंट ग्राउंड एक्ट की जमीन पर अवैध रूप से मस्जिद बनाई जा रही थी. सूचना पर तत्काल प्रभाव से निर्माण ढहा दिया गया. उधर, संपूर्णानगर के थाना प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण हो रहा था, जिसे खाली कराने के लिए यह कार्रवाई की गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts