Balrampur: चूल्हे से निकली चिंगारी लगी भीषण आग

धारा लक्ष्य समाचार

विनय कुमार बलरामपुर ब्यूरो चीफ तहसील क्षेत्र में ग्राम सभा कुल्हीबिनौनी शिवदयालपुर में रविवार को घर में खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी ने भयावह रूप ले लिया। अचानक लगी भीषण आग में गांव के पांच गरीब परिवार — धाम रामदेव, अनवर फारूक, अकबर अली और हमीद के घर जलकर पूरी तरह राख हो गए। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में इन परिवारों की गृहस्थी का सारा सामान स्वाहा हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि साकिब महमूद ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शासन स्तर पर प्रयास कर सभी प्रभावित परिवारों को पक्के मकान दिलाने हेतु पैरवी की जाएगी। 

मीडिया से बातचीत में साकिब महमूद ने कहा, “अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निराकरण करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर संभव मदद करना मेरा निरंतर प्रयास है और रहेगा।”

ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि की तत्परता की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। वहीं आगजनी की इस घटना के बाद प्रशासन द्वारा भी राहत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। तहसील प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है, ताकि प्रभावित परिवारों को सरकारी सहायता प्रदान की जा सके।

गांव में घटना के बाद से दहशत और मायूसी का माहौल है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अग्निकांड जैसी घटनाओं से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts