Lakhimpur Kheri ब्राह्मण परिवार सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ नें दीं भावभीनी श्रद्धांजलि

 

लखीमपुर (खीरी)। पको बताते चले कि लखीमपुर खीरी में पहलगाम कश्मीर में आतंकवादी हमले में 26 हिंदू भाइयों के नरसंहार पर ब्राह्मण परिवार सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गांधी पार्क कंपनी बाग में किया गया जिसमें दिवंगत आत्माओ को एक मिनट का मौन रखकर व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। बड़ी संख्या में ब्राह्मण परिवार की महिलाओं ने हाथों में तख्तियां और राष्ट्रीय ध्वज लेकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सीमित की संरक्षक डॉक्टर नेहा त्रिवेदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ सदा खडी हूँ। आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इसकी जड़ें उखाड़ फेंकने के लिए कठोर कदम उठाए जाने चाहिए। जो हमारे जवानों और निर्दोष नागरिकों की हत्या कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए।‌ उन्होंने सरकार से मांग की कि आतंकी घटनाओं पर कड़ा और निर्णायक जवाब दिया जाए, ताकि देश के दुश्मनों को एक स्पष्ट संदेश मिले।इस अवसर पर लखीमपुर खीरी महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष पूर्णिमा मिश्रा ने कहा, आतंकी ताकतों को उनकी औकात दिखाने का समय आ गया है। देश के वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमें एकजुट होकर आतंक के खिलाफ एक ऐसी रणनीति बनानी होगी, जिससे दुश्मन भारत की ओर आँख उठाकर देखने की हिम्मत न कर सके।इस अवसर पर ब्राह्मण परिवार सेवा समिति की अध्यक्ष पूर्णिमा मिश्रा,सचिव दुर्गेश त्रिपाठी,संरक्षक डॉ नेहा त्रिवेदी, बीना बाजपेई, नीलम शर्मा, शालिनी मिश्रा, क्षमा मिश्रा, कीर्ति अवस्थी, गीता मिश्रा, मुग्धा त्रिवेदी , रूपाली अवस्थी, पिंकी मिश्रा सरिता मिश्रा आदि उपस्थिति रही।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts