Saharanpur: निगम सौ करोड़ की आय के लिए अपने को तैयार करे: नगरायुक्त

-नगर निगम व स्मार्ट सिटी की आय बढ़ाने पर किया अधिकारियों के साथ मंथन

धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर। नगर निगम वर्ष 2025-26 में अपनी आय सौ करोड़ रुपये करने के लिए अपने को तैयार करें और निगम की आय बढ़ाने के लिए आय के सभी स्त्रोतों की समीक्षा करें कि किन-किन मदों में निगम की आय बढ़ायी जा सकती हैं।

नगरायुक्त शिपू गिरि ने यह निर्देश आज शाम अधिकारियों को एक बैठक में दिए। निगम के प्रमुख अधिकारी व स्मार्ट सिटी के अधिकारी जहां बैठक मंे मौजूद रहे वहीं विभागों के सभी विभागाध्यक्ष ऑन लाइन मीटिंग के माध्यम से शामिल रहे।

नगरायुक्त ने कहा कि निगम की जितनी अधिक आय होगी उसी के अनुपात में केंद्र सरकार से सीएम ग्रिड में निगम को विकास योजनाओं के लिए धन मिलेगा। उन्होंने स्मार्ट सिटी को भी आत्म निर्भर बनाने के लिए स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के रेवेन्यू मॉडल शीघ्र से शीघ्र तैयार करने पर जोर दिया। नगरायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में टैक्स वसूली की समीक्षा हर रोज करने और बडे़ बकायादारों की सूची बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यदि कोई भवन जीआईएस सर्वे में छूट गए हैं तो उन्हें चिह्नित कर उनसे वसूली की जाए। गत वर्ष जिन लोगों ने टैक्स नहीं दिया है उनकी सूची बनाकर उन्हें एसएमएस करें। उन्होंने कहा कि मनोरंजन कर अधिकारी से सभी सिनेमाओं की सूची प्राप्त कर सभी पर टैक्स वृद्धि के लिए प्रति सीट के हिसाब से प्रस्ताव बनाए। गुघाल आदि ।

मेलों में विज्ञापन के लिए टैण्डर किये जाएं। इसके अलावा सीएमओ कार्यालय से नर्सिंग होम व हॉस्पिटल, खाद्य विभाग से होटल, रेस्टोरेन्ट व मीट-मछली की दुकानों की सूची, जिला विद्यालय निरीक्षक से स्कूल, कॉलेज, व डिग्री कॉलेजों की सूची तथा सराय एक्ट के तहत संचालित प्रतिष्ठानों एवं बारात घर आदि की सूची लेकर उन पर लगाये गए टैक्स की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जीएसटी विभाग से डाटा लेने के भी निर्देश दिए।

नगरायुक्त ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ मुख्य परियोजनाओं पर चर्चा करते हुए उनके रेवेन्यू मॉडल विकसित करने पर जोर दिया। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी, स्मार्ट सिटी के कंपनी सचिव शंकर तायल सहित अनेक अधिकारी शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment