धारा लक्ष्य समाचार
सहारनपुर। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया 10 वीं की परीक्षा परिणाम में शिफा मिर्जा ने 82 प्रतिशत और सादिया मिर्जा ने 80% मार्क्स लाकर सहारनपुर शहर का नाम रोशन किया वही बच्चों ने बताया हमें अपने पिता श्री आरिफ मिर्जा और अपनी माता श्रीमती नाजमीना प्रेरणा मिली बच्चों ने कहा हमारे पिता न्यूज़ एंकर हैं हम उनको टीवी में देखते हैं।

और हमारी माता ग्रहणी होकर भी हमें पढ़ाई में बहुत मदद करती है वही शिफा ने बताया मैं भविष्य में शिक्षिका बनना चाहती हूं और शादियां मिर्जा ने कहा मेरा सपना डॉक्टर बनने का है।
ताकि मैं अपने देश की सेवा कर सकूं जबकि अन्य लोग भी उसकी सफलता को लेकर प्रशंसा कर रहे हैं। दोनों बच्चियों ने अच्छे मार्क्स लाकर अपने परिवार और शहर का नाम का नाम रोशन किया।