Bahraich: मुख्य मंत्री की ये गौशाला वाली योजना को अधिकारी कर रहे दरकिनार, गौशाला में शड रही गौ वंशे

योगी सरकार की गौशाला की बिभिन्न योजनाओं पर पानी फेरता बहराइच का गौशाला

मुख्यमंत्रीयोगीआदित्य नाथ के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहे अधिकारी कर्मचारी ,, आखिरकार ऐसे अधिकारीकर्मचारियों पर बाबा जी क्यों नहीं कर रहे कार्यवाही?

अवांकित श्रीवास्तव

बहराइच ग्राम पंचायत गुदवापुर विकास खण्ड हुजूरपुर पर संचालित गौशाला में जिम्मेदारों द्वारा की जा रहीं अनदेखी के कारण गायें मरणासन्न अवस्था में पहुंच गई है।यहां गौवंश की हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है, उन्हें सूखा भूसा भी पर्याप्त नहीं मिल रहा है, गौमाता की देह से चमक जा चुकी है, हड्डियां दिखने लगीं है।

एक ओर जहां प्रदेश सरकार गौ संरक्षण की बात कर रहा है वहीं सरकार के अधिकारी संरक्षित गौ माताओं को मृत्यु के खाई में डालने का प्रयास कर रहे है।अधिकारीयों द्वारा कभी गायों को दिया जाने वाला हरा चारा में कमी करना, तो कभी उनके उपचार में कमी करना उनकी मनोदशा को दर्शाता है।

जिन गौ शालाओं में गायों का पालन पोषण होता है, यहाँ वहीँ गौशाला गायों का सामूहिक हत्या स्थल बनने की कगार पर पहुंच गया है। गायों के कमजोर शरीर उनकी दुर्दशा की हकीकत को बयान करते नजर आती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts