धारा लक्ष्य समाचार शामली
मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली
कैराना। पहलगाम आतंकी हमले से हर कोई स्तब्ध है। कैराना सांसद इकरा चौधरी ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की है। इसके लिए सांसद ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है।

कैराना सांसद इकरा चौधरी ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र भेजा है। पत्र में कहा है कि हाल ही में जम्मू—कश्मीर के पहलगाम में दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। ऐसे समय में लोकसभा को सामने आकर जनता के जज्बात, दर्द और उम्मीदों को आवाज देनी चाहिए। ये बहुत नाजुक घड़ी है।
हमें उन मासूम लोगों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए, जो इस हमले में शहीद हुए। साथ ही, ये भी जाहिर करना चाहिए कि हम सब एक हैं। अमन, इंसाफ और एकता के उसूलों पर कायम हैं। उन्होंने अपील की है कि लोकसभा का विशेष सत्र केवल इसी मुद्दे पर हो, ताकि इस हमले के बाद देश की सलामती, जनता की ताजा हालत ओर उनके जज्बात पर खुलकर बातचीत हो।
उन्होंने कहा कि इससे न केवल एक मजबूत पैगाम जाएगा कि हमारा लोकतंत्र जिंदा है, बल्कि ये भी साबित होगा कि हम किसी भी तरह की दहशतगर्दी के सामने झुकने वाले नहीं हैं।
