Shamli : वेस्ट यूपी -19 टीम ने 50 बॉल क्रिकेट नेशनल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया

 Dhara Lakshya samachar

शामली। वेस्ट युपी -19 टीम की सीवी रमन यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर उड़ीसा में 10 जुलाई से 15 जुलाई तक संपन्न हुई । जिसमें 17 टीमों ने अलग-अलग राज्य से हिस्सा लिया। जिसमें जिला शामली के गांव हथछोया निवासी रुद्र प्रताप शर्मा, अश्मित तोमर खिलाड़ीयों ने भी युपी -19 में प्रतिभाग लिया था।

हेड कोच सौरव नैन जानकारी देते हुए बताया कि वेस्ट यूपी -19 टीम ने सीरीज में तीसरा स्थान प्राप्त कर अच्छा प्रदर्शन किया । जिसमें वेस्ट यूपी -19 की टीम इस प्रकार है रितेश पांडे कैप्टन, समीर वोइस कैप्टन, अर्पित अनमोल,जय, कार्तिक विकेटकीपर, शौर्य, अस्मित तोमर, वंश , रुद्र प्रताप शर्मा, सुहेल ,ध्रुव, मनप्रीत, दक्ष, विशाल, सक्षम विकेटकीपर रहे।

हेड कोच सौरव नैन ने बताया वेस्ट यूपी -19 टीम ने प्रथम मैच महाराष्ट्र टीम को 9 विकेट से हराया। द्वितीय मैच में वेस्ट यूपी ने हैदराबाद को 9 विकेट से हराया। तृतीय मैच में वेस्ट यूपी -19 टीम ने तेलंगाना को 51 दिन से हराया। चतुर्थ मैच में बिहार ने वेस्ट यूपी-19 टीम को 19 रन से हराया।

इस सीरीज में वेस्ट यूपी -19 टीम के खिलाड़ी जयकुमार को बोलिंग अवार्ड मिला। इस अवसर पर मुख्य हेड कोच सौरव नैन ने सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की मनोकामना की।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts