Barabanki: निदेशक ने मनमानी दिखाते हुए 3 अधिकारियों के किये तबादले

👉 कैबिनेट मंत्री ने पत्र लिखकर जताई नाराजगी, रोके ट्रांसफर कहा दबादला नीति पढ़े अफसर

बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य की महत्वकांक्षी “झलकारी बाई बुनकर और पावर लूम विकास योजना” बाराबंकी जिले गरीब बुनकरों तक पहुचा कर उनको आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में लगे गौतम कुमार परीक्षक वस्त्र व सर्वेश कुमार वस्त्र निरीक्षक के अलावा सच्चिदानन्द पाण्डेय, पावरलूम निरीक्षक को नियमो के खिलाफ जाकर ट्रांसफर कर दिया।

आम बुनकरों में लोकप्रिय हो चुके तीनो अधिकारियों का तबादला रुकवाने के लिए लोग विभागीय मंत्री के पास जाकर गुहार लगाई। प्रकरण की जांच में घोर मनमानी पाकर मंत्री राकेश सचान भड़क गए और प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर तत्काल प्रभाव से तबादला निरस्त कर दिया।

प्रमुख सचिव, हथकरघा व वस्त्रोद्योग को लिखा शख्त पत्र*

मंत्री राकेश सचान अपने पत्र में लिखा कि आयुक्त निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग कृपया देखे की गौतम कुमार परीक्षक वस्त्र, सर्वेश कुमार वस्त्र निरीक्षक व सच्चिदानन्द पाण्डेय पावरलूम निरीक्षक का स्थानान्तरण अलग-अलग जनपदों में किया गया है ।

जब कि स्थानान्तरण नीति वर्ष 2024-25 में स्थानान्तरण सत्र की अवधि समाप्त होने के उपरान्त अपरिहार्य परिस्थितियों में समूह-ग एवं समूह-घ के स्थानान्तरण हेतु विभागीय मंत्री का अनुमोदन प्राप्त किया जाना आवश्यक है।

मंत्री ने अधिकारियों को तबादला नीति की याद दिलाते हुए कहा कि स्थानान्तरण मेरे संज्ञान में नहीं लाए गये हैं न ही शासन स्तर पर संज्ञान में लाये गये। कहा कि स्थानान्तरण आदेश तात्कालिक प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

पूछा बिना जांच सजा क्यों दी

बुनकरों अलीम जावेद साहेआलम नियाज रुखसार सकील रियासत शामे दर्जनों बुनकरों का कहना है कि आयुक्त निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग की सरासर मनमानी है जिसकी जांच होनी चाहिए बिना जांच कराए आप किसी को कैसे सजा दे सकते है।

ग्रामीणों का कहना है अगर कोई अफसर गलत कार्य कर रहा और उसकी शिकायत है तो उसकी विधिवत जांच करानी चाहिए ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts