Lakhimpur: जालसाजी से घरवाही बिक्री नामा करवायें जाने पर पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी 

धारा लक्ष्य समाचार श्रवण कुमार सिंह

निघासन(खीरी)।पति की गैर मौजूदगी में गांव के दो लोगों ने राशनकार्ड बनवाने के नाम पर घरवाही बिक्री नामा

लिखवा कर अपने करवाये जाने के बाबत पति अपने परिवार के साथ कोतवाली पहुंच कर शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई हैं।

दिनेश पुत्र राधेश्याम निवासी लुधौरी जब अपने घर आया तो विपक्षीगण घर खाली करवाने को कहा तब जाकर इसकी जानकारी हुई तो कोतवाली निघासन में दिये गये शिकायती पत्र के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया हैं,कि वह मजदूरी करने हेतु पुणे(महाराष्ट्र)गया था।

इसी बीच इसका मौक़ा पाकर गांव के संदीप व अमित बंगाली ने अनपढ़ पत्नी संध्या को राशनकार्ड बनवाने के बहाने तहसील निघासन में अपने साथ लाकर संध्या से घरवाही(प्रधानमंत्री आवास)की जालसाजी से बिक्री नामा लिखवा लिया हैं।

इससे परेशान होकर पीड़ित अपनी पत्नी सहित नाबालिग बच्चों के साथ राधा (12)वर्ष,सोनम (9) वर्ष,माही (7) वर्ष को कोतवाली निघासन में लाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई हैं।तथा पीड़ित मेहनत मजदूरी के आलावा कोई कमाई का जरिया नहीं हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts