उपजिलाधिकारी राजीव निगम व खण्ड विकास अधिकारी जयेश सिंह भी आपदाओं से निपटने को लेकर हुए गंभीर
धारा लक्ष्य समाचार श्रवण कुमार सिंह/संजीव श्रीवास्तव
लखीमपुर(खीरी)।किसी भी आपदा से निपटने के लिए पहले से प्रभावी नियोजन एवं प्रबंधन की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं,इसी तथ्य को संज्ञान में रखते हुए जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने गत दिवस जिला पंचायत सभागार में संभावित बाढ़ एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से पार पाने के लिए सभी जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग आहूत की,
इस मीटिंग में सदर विधायक योगेश वर्मा तथा धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने भी बाढ़ आपदा से संबंधित जमीनी स्तर की कई जानकारियां देकर मीटिंग को सफल बनाने में बहुमूल्य योगदान दिया।जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष जिला लखीमपुर खीरी में हाहाकार मचाने वाली भीषण बाढ़ एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से मजबूती से निपटने तथा उनके प्रभाव को काम करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने सदर विधायक योगेश वर्मा तथा धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी की मौजूदगी में स्थानीय जिला पंचायत सभागार में महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया।
प्राकृतिक आपदा के दौरान संबंधित विभाग द्वारा की जाने वाली तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय बाढ़ स्टेयरिंग ग्रुप की उक्त बैठक में डीएम ने अफसरों से तैयारियांओं का ब्यौरा मांगा। बैठक में पहले से चाक चौबंद तैयारी करके पधारे संबंधित अधिकारियों ने डीएम को आल इज वेल बताया।संभावित बाढ़ के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए।
कारगर और प्रभावी योजना तैयार करने के संबंध में सदर विधायक योगेश वर्मा और धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।बैठक के दौरान जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति का पूर्वानुमान लगाते हुए डीएम ने सभी बाढ़ चौकियों,बाढ़ राहत केंद्रों,लंगर स्थल के चयन तहसील वार उपलब्ध सरकारी व गैर सरकारी नाव,नाविक, गोताखोरों की उपलब्धता का जायजा लेकर प्रभावी कार्य योजना तैयार किए जाने के संबंध में सभीउपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा कैंपों में ओआरएस के पैकेट,क्लोरीन की गोली तथा सेनेटरी नैपकिन सहित अन्य जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में कोताही नहीं बरती जाएगी।
जिले में अमन-चैन कायम रखने हेतु दृढ़ संकल्प के धनी एसपी संकल्प शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी एसडीएम द्वारा बाढ़ संभावित ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर उनके अनुभव और सुझावों के आधार पर रणनीति तैयार करने की जरूरत हैं,क्योंकि गांव से संबंधित जमीन से जुड़ी बातें प्रधान बेहतर जानते हैं।
एसपी संकल्प शर्मा के अनुसार प्रधानों की भागीदारी कार्य योजना को अमली जामा पहनाने में व्यवहारिक भूमिका निभाएगी।मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने संवेदनशील बाढ़ क्षेत्र की गौशालाओं को चिन्हित करते हुए बाढ़ के दौरान गोवंशों को सुरक्षित स्थान पर भेजने संबंधी कार्य योजना बनाने के संबंध में बैठक में मौजूद सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया।
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि हर प्रभावित क्षेत्र के लिए संवाद योजना अनिवार्य रूप से तैयार करवाई जाए, उन्होंने ग्राम प्रधानों कोटेदार, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा प्रबुद्ध नागरिकों को एक व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से जोड़कर लगातार संवाद स्थापित करने संबंधी सुझाव दिया।
बैठक में सीडीओ अभिषेक कुमार,एडीएम संजय कुमार,डीपीआरओ विशाल सिंह,ई ई बाढ़ खंड अजय कुमार,ई ई सिंचाई खंड शारदा नगर शोभित कुशवाहा,ईई सिंचाई खंड प्रथम राम बहादुर,जिला अग्निशमन अधिकारी,डीसी मनरेगा,समस्त एसडीएम,बीडीओ,अधिशासी अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।