धारा लक्ष्य समाचार अन्तिम सिंह
लखीमपुर (खीरी)। नेशनल हाईवे पर मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम ढकनपुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।जिसमें तीन लोग घायल हो गए। हादसे में एक बाइक पर सवार मां बेटा और दूसरी बाइक पर चालक घायल हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र पुवाया के गांव भटपुरवा निवासी राजन और उनकी मां सुशीला देवी बाइक से जा रहे थे। जिनकी बाइक में चालक अरुण की बाइक की टक्कर हो गई।अरुण थाना हैदराबाद जनपद लखीमपुर खीरी के ग्राम मुरादपुर के निवासी बताए जा रहे। हैं
दोनों बाइकों की टक्कर में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेज दिया जहां उनका इलाज जारी है।