ताला पड़ने के बाद खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हुई बच्चों सहित विधवा महिला
करीब बीस साल से इसी मकान पर काबिज है महिला
महिला का आरोप अधिकारियों व प्रधान की मिली भगत से डाला गया है उसके मकान में ताला

धारा लक्ष्य समाचार प्रेमबहादुर यादव
बिजुआ (खीरी)। भीरा थाना क्षेत्र में बिना किसी आदेश के बीस साल से काबिज एक विधवा महिला के मकान में राजस्व की टीम ने ताला डाल दिया है। महिला का आरोप है कि एक दबंग ने राजस्व के अधिकारियों व ग्राम प्रधान से मिलकर मेरा मकान छीनने की कोशिश कर रहा है।
मकान में ताला पड़ने के बाद करीब दो दिन से विधवा महिला खुले आसमान के नीचे बच्चों सहित गुजर बसर कर रही है। विकासखण्ड बिजुआ की पंचायत दरियाबाद के मजरा राधनपुरवा निवासी विधवा महिला निर्मला देवी बताती हैं कि यह मकान उसके जेठ भगौती प्रसाद मैकूलाल का है। जेठ मैकूलाल की मौत के बाद उनकी चल अचल सम्पति बटवारे में निर्मला देवी को मिली है। इसके बावजूद गांव का ही दबंग मुन्ना लाल पुत्र श्रीपाल व ग्राम प्रधान की मिली भगत से आये दिन महिला से अपने आप को मकान स्वामी बताते हुए मकान खाली कराने को धमकी देता है।
महिला का आरोप है कि मंगलवार को क्षेत्रीय लेखपाल मंजू,राजस्व निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव व ग्राम प्रधान पप्पू राजपूत ने जबरजस्ती महिला का घर खाली करवाते हुए दरवाजे पर ताला डाला दिया है। ताल पड़ने के बाद महिला अपनी जवान बेटियों के साथ घर के बाहर ही खुले आसमान के नीचे खाना बनाकर रह रहने को विवश है।
वहीं इस मामले में राजस्व निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को मुन्ना लाल द्वारा डाली गई एक आईजीआरएस की जांच करने टीम के साथ गांव गए थे ग्रमीणों के बयान के आधार पर मकान में ताला डलवा दिया है। वहीं भीरा पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए जिलाधिकारी को शौंपी गई अपनी रिपोर्ट में विधवा निर्मला देवी को ही इस मकान का मालिक बताया है।