विधायक सुरेश पासी ने परी आइसक्रीम फैक्ट्री का फीता काटकर किया उद्घाटन 

ब्यूरो प्रमुख शिवांशु मिश्रा

शुकुल बाजार अमेठी। परी आइसक्रीम फैक्ट्री का जैनबगंज कस्बे में भाजपा विधायक सुरेश पासी एवं फैक्ट्री संचालक बद्रीनाथ मिश्रा की माता जी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। सबसे पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि – विधान पूर्वक प्रकांड विद्वान द्वारा पूजन अर्चन किया गया तदोपरांत सुंदरकांड का पाठ हुआ हवन पूजन के पश्चात फैक्ट्री का उद्घाटन हुआ।क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने वाले तथा जनता के सुख-दुख में भागीदार रहने वाले विधायक सुरेश पासी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना, विधानसभा का सर्वांगीण विकास करना प्रथम प्राथमिकता है जगदीशपुर विधानसभा विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इस आइसक्रीम फैक्ट्री के उद्घाटन से क्षेत्र के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आइसक्रीम फैक्ट्री के उद्घाटन से क्षेत्र के विकास में भी योगदान होगा, जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आइसक्रीम फैक्ट्री के उद्घाटन से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा उन्होंने कहा हमारी सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया करा रही है, जहां रोजगार के नए-नए अवसर प्रदान कर रही है वहीं सरकारी नौकरियों में भर्ती के माध्यम से रोजगार मुहैया करा रही है तथा युवाओं को लघु उद्योग एवं भारी उद्योग के माध्यम से भी रोजगार मुहैया कराते हुए युवाओं को निखारने, संवारने का कार्य कर रही है। इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला, मंडल अध्यक्ष शुकुल बाजार शंकर बक्स सिंह, सोशल मीडिया जिला संयोजक प्रशांत शुक्ला, उद्योगपति मानवेंद्र विजय सिंह, पूर्व प्रमुख प्रत्याशी भूपेंद्र विक्रम सिंह, अरूणा शंकर शुक्ला, अशोक शुक्ला, सचिन तिवारी, सतीश दास जी महाराज, हरकेश मौर्य सहित क्षेत्र के सैकड़ो संभ्रांत जन व पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts