Basti: अखिलेश की फोटो पर बड़ा बवाल दलित वोटो के लिए उबाल

समाजवादी पार्टी के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा

बस्ती–समाजवादी पार्टी द्वारा डॉ० भीमराव अंबेडकर की तस्वीर से कथित छेड़छाड़ और उसमें अखिलेश यादव की तस्वीर जोड़ने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को ज़ोरदार प्रदर्शन किया! नगर पालिका परिषद, बस्ती स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर आयोजित इस विरोध कार्यक्रम में भाजपा के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में भाग लिया!

कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी का पुतला भी दहन किया गया! भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने कहा, “बाबा साहेब के चेहरे के साथ अपना चेहरा जोड़कर अखिलेश यादव न केवल अपना अहंकार दिखा रहे हैं,

बल्कि करोड़ों दलितों के संघर्ष का भी मज़ाक उड़ा रहे हैं! यह कृत्य दलित समाज का सीधा अपमान है!” उन्होंने सपा पर दलितों के शोषण और उनके अधिकारों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया! भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सपा के कार्यकाल में डॉ० अंबेडकर के नाम से जुड़े संस्थानों से उनका नाम हटाया गया था और आजम खां जैसे नेताओं द्वारा बाबा साहेब के प्रति अपमानजनक टिप्पणी किए ।

जाने पर भी अखिलेश यादव ने चुप्पी साधे रखी! प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टियाँ बांधकर और विरोधात्मक तख्तियाँ लेकर अपना विरोध दर्ज कराया! पार्टी ने अखिलेश यादव से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की है!

भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब के आदर्शों को सम्मान देने के लिए पंचतीर्थ की स्थापना की और ‘भीम ऐप’ जैसी पहल शुरू कीं, जो समाज में समानता और एकता को प्रोत्साहित करती हैं!

भाजपा ने घोषणा किया है कि जिला मुख्यालय से लेकर गांव-गांव तक इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे, जिसमें दलित समाज की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी!

इस कार्यक्रम का संचालन अखण्ड प्रताप सिंह ने किया मौके पर पूर्व विधायक रवि सोनकर, दयाराम चौधरी, चन्द्र शेखर मुन्ना, गोपेश्वर त्रिपाठी, प्रमोद पाण्डेय, भानु प्रकाश मिश्र, अभिषेक कुमार, राकेश श्रीवास्तव, अंकुर वर्मा, गिल्लम चौधरी, प्रत्युष विक्रम सिंह, अरविंद पाल, नागेंद्र बहादुर सिंह, लवकुश शुक्ल,

सुरेन्द्र चौधरी, सचिन सिंह, दिलीप पाण्डेय, रोली सिंह, सर्वजीत भारती, अमित गुप्ता, अनिल पाण्डेय, रमेश चक्रवर्ती, अभिनव उपाध्याय, कुंदन वर्मा, सतेंद्र सिंह भोलू, शिव पूजन राजभर, गौरव अग्रवाल, प्रमोद कन्नौजिया सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts