डीएम ने क्रय केंद्र पर कृषकों की सुविधा के लिए बैठने की व्यवस्था , शीतल पेयजल की व्यवस्था आदि सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश
निर्धारित समयावधि 48 घंटे के भीतर कृषकों का भुगतान करें सुनिश्चित – डीएम
गेहूं उठान ने लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने ट्रांसपोर्टर के विरुद्ध कार्यवाही के दिएनिर्देश
धारा लक्ष्य समाचार
विनय कुमार बलरामपुर ब्यूरो चीफ डीएम पवन अग्रवाल द्वारा नवीन मंडी समिति स्थल बलरामपुर में गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया।
मंडी स्थल में 03 गेहूं क्रय केंद्र संचालित किया जा रहा है।

इस दौरान डीएम पवन अग्रवाल ने उपज की बिक्री करने आए कृषक से वार्ता की एवं किसी प्रकार की समस्या तो नहीं हो रही है इसके बारे में पूछा। कृषक ने बताया कि उपज की बिक्री में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि कृषक भाई घर से ही उपज की बिक्री कर सकते हैं, क्रय केंद्र द्वारा घर पर जाकर उपज की खरीद की जाएगी , उन्होंने क्रय केंद्र भारी को कृषकों की सुविधा के लिए घर से उपज की खरीदारी में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान डीएम पवन अग्रवाल ने स्टॉक रजिस्टर भुगतान रजिस्टर एवं अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्धारित समयावधि 48 घंटे के भीतर कृषकों का भुगतान , क्रय केंद्र पर शीतल पेयजल , कृषकों के लिए बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
क्रय गेहूं के उठान में लापरवाही पर उन्होंने ट्रांसपोर्टर के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।