Baleampur news: सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले विरोध में सपाइयों ने सौंपा ज्ञापन

धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार

बलरामपुर ब्यूरो चीफ बलरामपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा राष्ट्रीय महासचिव सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले का विरोध किया। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित हुए। गैसड़ी सपा विधायक राकेश यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।

सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सांसदों पर होने वाले हमलों को रोकने की मांग की गई। सपा नेताओं ने भाजपा पर पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों का शोषण करने का आरोप लगाया।

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष माणिकलाल कश्यप, प्रदेश सचिव अंसार अहमद खां, ओंकार नाथ पटेल, समीउल्लाह खां विकास मंत्री, उतरौला सपा चुनाव प्रभारी मलिक एजाज,बहलोल नियाजी,सपा मीडिया प्रभारी गणेश प्रसाद यादव, गैसड़ी अध्यक्ष सपा मोहम्मद उमर खां,शकील समेत सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts