Shamli news: पंजीकरण कराकर योजनाओं का लाभ लें श्रमिक: डीएम

 धारा लक्ष्य समाचार शामली 

 मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली 

-अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर कैराना नगरपालिका में हुआ कार्यक्रम

-डीएम ने श्रमिकों को वितरित किए प्रमाण पत्र

कैराना। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर नगरपालिका में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि श्रमिक अपना पंजीकरण कराकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। वहीं, उन्होंने योजनाओं का लाभ लेने वाले एक दर्जन से अधिक श्रमिकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

गुरुवार को नगरपालिका सभा कक्ष में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में शिविर एवं लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीएम अरविंद कुमार चौहान ने कहा कि पूर्व में हर व्यक्ति भले ही किसी पद पर हो, किसी न किसी रुप में श्रमिक हैं। सभी के काम बांटें गए हैं।

उन्होंने कहा कि पहले श्रमिकों के काम की सीमा नहीं होती थी। सामाजिक सुरक्षा की व्यवस्था नहीं थी। लेकिन, आज ऐसा नहीं है। श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा भी मिली है और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है।

श्रमिकों के आठ घंटे कार्य की सीमा निर्धारित है। इसके बाद श्रमिक स्वेच्छा से कर सकता है, लेकिन अतिरिक्त कार्य का उसे मानदेय देना होगा। उन्होंने कहा कि निर्माण गतिविधियों में लगे हुए श्रमिकों के लिए अलग योजना है, जबकि अन्य श्रेणी के श्रमिकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले श्रमिकों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि यूपी में इस क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य हुए हैं। हर मंडल में अटल आवासीय विद्यालय बनाए गए हैं, जिनमें श्रमिकों के बच्चों के लिए शिक्षा के साथ ही रहने, खाने और तमाम व्यवस्थाएं हैं। उन्होंने कहा कि जो निर्माण वर्कर हैं और उनके नाम आयुष्मान योजना की सूची में नहीं हैं,।

तो उनके लिए आयुष्मान की व्यवस्था की गई है। श्रमिकों को शादी के लिए भी धनराशि मिलती है। आज श्रमिकों को बंधुआ बनाने की किसी की हिम्मत नहीं है। बाल श्रम नहीं करा सकते हैं। ऐसी स्थिति में सजा का प्रावधान है। सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है।

श्रमिक पंजीयन करा सकते हैं और योजनाओं का लाभ ले सकते हैं, लेकिन जागरूक होने की आवश्यकता है। वहीं, डीएम ने योजनाओं का लाभ लेने वाले एक दर्जन से अधिक श्रमिकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

इस अवसर पर एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद, ईओ समीर कुमार कश्यप, सहायक श्रमायुक्त अचला पांडेय, पालिका से तासिम अली आदि मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts