Shamli news:प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा

धारा लक्ष्य समाचार शामली

 मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली

शामली। किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। जिसमें उन्होने आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में किए गए आतंकी हमले की निंदा की है। गुरूवार को डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में घिनौनी हरकत की गई।

जिसमें निर्दोश पर्यटकों की हत्या कर दी गई, जिसमें संगठन घ्कडे शब्दों में निंदा करता है। उन्होने भारत सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द उक्त हमले का बदला लिया जाये। वह भारत सरकार के हर निर्णय में उनके साथ खडे है।

उन्होने कहा कि आगामी समय में जल्द ही रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। इस अवसर पर नरेश सिंह तोमर, इसरार प्रधान, रवि शर्मा, जयभगवान, गुरवर, जमील प्रधान, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts