Shamli UP: बिजली कनेक्शन के लिए वृद्ध काट रहा अधिकारियों के चक्कर, रुपये मांगने का आरोप

धारा लक्ष्य समाचार शामली

कांधला। कस्बा एलम निवासी सेवानिवृत्त ब्लॉक कृषि अधिकारी रणवीर सिंह पिछले कई महीनों से घरेलू विद्युत कनेक्शन लेने के लिए ऊर्जा निगम के चक्कर काटते-काटते थक चुके हैं। पीड़ित वृद्ध ने आरोप लगाया है कि कनेक्शन के नाम पर ऊर्जा निगम के अधिकारी उससे 40 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने ऊर्जा निगम के उच्चाधिकारियों से लेकर उत्तर प्रदेश ऊर्जा मंत्री तक को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

शुक्रवार को ऊर्जा निगम के एक्शन के समक्ष पहुंचे वृद्ध व्यक्ति रणवीर सिंह ने बताया कि वह हरियाणा में ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में अपने परिवार के साथ कुरुक्षेत्र में रहते हैं। इन दिनों वह कस्बा एलम में अपना नया मकान बनवा रहे हैं। इसी के लिए उन्होंने मई माह से घरेलू विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन किया था।

पीड़ित का कहना है कि उनके घर के बिलकुल सामने ही बिजली का खंभा लगा हुआ है, इसके बावजूद महीनों बीत जाने पर भी कनेक्शन नहीं दिया जा रहा।आरोप है कि ऊर्जा निगम के अधिकारी बार-बार बिजलीघर बुलाकर उन्हें टालते आ रहे हैं और कनेक्शन देने के बदले 40 हजार रुपये की मांग की जा रही है। रुपए न देने पर फाइल आगे नहीं बढ़ाई जा रही।

शुक्रवार को वह कुरुक्षेत्र से विशेष रूप से कांधला बिजलीघर पहुंचे और एक्सईएन रविंद्र सिंह, एसडीओ आशीष श्रीवास्तव, जेई व अन्य कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया।पीड़ित रणवीर सिंह ने मामले की लिखित शिकायत ऊर्जा मंत्री को भेजकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तथा जल्द से जल्द उनका विद्युत कनेक्शन जारी कराने की मांग की है। एसडीओ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि, मामला संज्ञान में आया है मामले की खुद जाकर जांच करेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts