Sharanpur news: 14 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर दिया धरना

धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा

बस्ती–प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में संघ के बैनर तले प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को 14 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया! अपनी मांगो के समर्थन में धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों का शिक्षक संकट के समय से गुजर रहा है!

दिन प्रतिदिन मनमाने आदेश जारी होने के साथ ही धीरे-धीरे सारे अधिकार हमसे छीन लिए जा रहे हैं! उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांगे यदि नहीं मानी गई तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा! और मांगे पूरी होने तक यह जारी रहेगा! जिला मंत्री बाल कृष्ण ओझा और जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि सरकार के तानाशाही रवैए के खिलाफ पूरे प्रदेश के शिक्षक एकजुट हैं!

शिक्षकों का शोषण एवं उत्पीड़न चरम पर है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! यदि जल्द ही ससमय शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संगठन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा! धरने में शामिल तमाम पदाधिकारियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया!

मुख्य रूप से वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली, कोरोना काल में बढ़ाए गए विद्यालय समय को सही करने, 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान के साथ ही मानव संपदा पर त्रुटियों में सरलीकरण, 17140 व 1850 वेतनमान से शिक्षकों को लाभान्वित करने, वरिष्ठता सूची तत्काल जारी करने, नए छात्रों के प्रवेश में आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त करने,

सामान्य अंतर्जनपदीय और अंतः जनपदीय स्थानांतरण, चयन वेतनमान की प्रक्रिया में सरलीकरण करने, एक अप्रैल 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों को सामूहिक बीमा की व्यवस्था करने, दिव्यांग वाहन भत्ते में वृद्धि करने सहित विभिन्न मांगों को प्रमुखता से उठाया! इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा नामित नायब तहसीलदार कमलेन्द्र सिंह तथा प्रभारी बीएसए विनोद त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा!

ज्ञापन देने में मुख्य रूप से धर्मेंद्र पाण्डेय, महेंद्र कुमार, चंद्रशेखर पाण्डेय, जयश्री पाठक, सुरभि,नंदलाल, बीनू सिंह, गिरजेश सिंह, रजनीश यादव,मंगला मौर्य,गिरजेश दुबे, शैलेश तिवारी,अविनाश दुबे, नीलू द्विवेदी, सुरेंदर यादव, नवीन सिंह, बच्चा राम, मनीष मिश्र, उमाशंकर पाण्डेय, हरिगोपाल शुक्ल, राम स्वरूप, संतोष पाण्डेय, हीरा लाल मधुकर, लालचंद, वैभव पाण्डेय, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts