Basti news: आकाशीय बिजली गिरने से उसकी जद में आए पति पत्नी की मौके पर मौत

धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा

बस्ती–(वाल्टरगंज) बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के रेहार जंगल गांव में बुधवार को खेत में काम करते समय एक दंपत्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई! मृतक रामचरन (55) और उनकी पत्नी चंद्रावती (52) खेत में कृषि कार्य कर रहे थे!

मौसम अचानक बदला और तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश में बिजली गिरी बिजली दंपति के पास गिरने से यह अप्रत्याशित घटना घटी! आसपास के ग्रामीणों ने धुआं उठते देखा और मौके पर पहुंचे! लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी! ग्रामीणों की मदद से जब दोनों का मृतक शरीर घर पहुंचा तो वहां पर परिजनों और आस पास के लोग सन्न रह गए! वहीं परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है!

ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने दानों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया! गांववालों के अनुसार, रामचरन और चंद्रावती मेहनती किसान थे! वे सुबह से खेत में काम कर रहे थे!

वहीं पूरी घटना पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने मामले की पुष्टि की है और उन्होंने बताया कि मृतकों के परिवार को यथा संभव आर्थिक सहायता दी जाएगी!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts