Basti news: पेट्रोल पंप के मालिक सरदार जगजीत सिंह की मौत हादसा या आत्महत्या

धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा

बस्ती: कोतवाली थाना क्षेत्र में बड़े़वन के पास स्थित सरदार पैट्रोल पंप के मालिक सरदार जगजीत सिंह की मौत हो गई! बुधवार को दोपहर करीब 1:00 बजे की यह घटना बताई जा रही है! सूत्रों की जानकारी के अनुसार सरदार जगजीत सिंह अपनी लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहे थे इसी दौरान अचानक गोली चल गई!

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे! उन्होंने जगजीत सिंह को लहूलुहान अवस्था में पाया!कोतवाली पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल से पिस्तौल बरामद कर लिया है! पुलिस घटना की जांच कर रही है सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है!

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा! दबी जुबान में लोगों का कहना है कि यह आत्महत्या का पूरा मामला है लेकिन उन्होंने आत्महत्या क्यों किया यह अभी तक साफ नहीं हो पाया! सरदार जगजीत सिंह बस्ती शहर के प्रमुख व्यवसायियों में से एक थे उनकी मौत से परिजन और स्थानीय लोग इस अप्रत्याशित घटना से काफ़ी दुःखी एवं अचंभित हैं!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts