सहारनपुर न्यूज: हरिमंदिर से निकाली गयी मंगल कलश यात्रा

मंदिर प्रांगण में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हुआ शुभारंभ

धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर

सहारनपुर। आवास विकास स्थित श्री हरिमंदिर में आज भव्य प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ हुआ। श्री हरि मंदिर धर्म समिति (रजि.) के तत्वावधान में मंदिर प्रांगण से भगवान श्री सूर्यनारायण, शीतला माता व मां बगुलामुखी की प्रतिमाओं की शोभायात्रा व मंगल कलश यात्रा निकाली गयी।

प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा आगामी पंाच मई को होगी। ब्रहस्पतिवार की सुबह श्री हरिमंदिर प्रांगण में पं.तिलक राज पाराशर एवं पं. स्वर्ण पाराशर के सानिध्य में यज्ञाचार्य पं. उपेंद्र शर्मा के अलावा पं. हिमांशु कृष्णयै, पं.श्याम कुमार, पं.सवीन व पं.राजन पाराशर ने वेद मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ किया।

मुख्य यजमान रामसहाय खुराना, अमरनाथ अरोड़ा व विजय विरमानी रहे। मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अरोड़ा व मंत्री हरीश चावला की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा व कलश यात्रा में अजय राजपाल, अरविंद जैन, प्रेमप्रकाश, सूर्यकांत अरोड़ा, सुशील क्वात्रा, प्रेमकुमार के अलावा महिला मण्डल की मंजू कश्यप,

शशि भारद्वाज, रीमी गुम्बर, रनबी गुलाटी, सीमा अरोड़ा,सुधा, अमिता अरोड़ा आदि महिलाएं सर पर मंगल कलश धारण कर शामिल रही।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts