Bahraich news: नेजा मेले पर रोक के बाद अब बहराइच में जेठ मेले पर भी लगा रोक 

धारा लक्ष्य समाचार

बहराइच: जिले की प्रसिद्ध दरगाह सैयद सालार मसूद गाजी पर हर वर्ष लगने वाला जेठ मेला इस बार संशय में है। मेला आयोजित किए जाने को लेकर जहां तैयारियां चल रही थीं, वहीं अब स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) की एक गोपनीय रिपोर्ट ने स्थिति को उलझा दिया है।

एलआईयू ने मेला आयोजित न करने की सिफारिश करते हुए इसे वर्तमान समय में संवेदनशील और कानून-व्यवस्था के लिए चुनौतीपूर्ण बताया है।

बताते चले एलआईयू बहराइच ने गोंडा के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील और डीआईजी अमित पाठक को भेजी 12 पेज की गोपनीय रिपोर्ट में संभल हिंसा, प्रयागराज में झंडा फहराने की घटना, नेजा मेले की अस्वीकृति और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले जैसे उदाहरणों का हवाला देते हुए चेताया है कि ऐसे माहौल में मेला आयोजित करना उचित नहीं होगा।

शांति व्यवस्था पर भी पड़ा रहा इसका असर

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि दरगाह पर लगने वाले मेले में हर साल लगभग 15 लाख जायरीनों की भीड़ उमड़ती है, जिनमें बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम श्रद्धालु शामिल होते हैं। लेकिन वर्तमान में वक्फ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिनका असर शांति व्यवस्था पर पड़ा है।

जिला प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

बहराइच जिला प्रशासन ने पहले ही इस वर्ष दरगाह शरीफ से सटे गेंदघर मैदान में लगने वाली प्रदर्शनी को अनुमति नहीं दी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कई हिंदू संगठन सालार मसूद गाजी को विदेशी आक्रांता मानते हुए उनके नाम पर मेले के आयोजन का विरोध कर रहे हैं, जिससे आंतरिक रूप से तनाव का माहौल है।

कानून-व्यवस्था पर संकट खड़ा होने की आशंका

रिपोर्ट के मुताबिक अगर मेला आयोजित होता है, तो अन्य जनपदों से आने वाली भीड़ से स्थानीय कानून-व्यवस्था पर संकट खड़ा हो सकता है। इसलिए संबंधित जिलों के प्रशासन को भी निर्देशित किया जाए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से बहराइच के लिए निकलने वाली भीड़ को रोकें और मेला स्थगित होने की जानकारी स्थानीय स्तर पर दें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts