धारा लक्ष्य समाचार
भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे मिहिपुरवा तहसील क्षेत्र में प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है चितलहवा घूमना भारु और सलारपुर गांव में रविवार को विशेष चौपाल का आयोजन किया गया एसडीएम अश्वनी कुमार पांडे के नेतृत्व में ये अभियान चलाया गया इसमें राजस्व स्वास्थ्य और विकास विभाग के कर्मचारी शामिल रहे पुलिस और एस एस बी के जवानों ने भी सीमावर्ती गांव का दौरा किया ।

नेपाल से लगी खुली सीमा के कारण वह क्षेत्र संवेदनशील माना जाता है चौपाल में ग्रामीण से शांति बनाए रखने की अपील की गई है उनसे कहा गया है कि वह किसी भी असामाजिक तत्व की सूचना तुरंत प्रशासन को दें एसडीएम पांडे ने कहा कि सीमा सुरक्षा में हर नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है उन्होंने संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना थाना या तहसील प्रशासन को देने का आग्रह किया है अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई का भी आश्वासन दिया दिया गया है ।
कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष मूर्तिहा सीएचसी अधीक्षक मोतीपुर एडीओ कोऑपरेटिव तहसीलदार मिहिपुरवा और एस एस बी के जवान उपस्थित रहे
