जातिगत जनगणना करवाने में बीजेपी ओबीसी मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका : भूपेंद्र मोदी

धारा लक्ष्य समाचार

लखीमपुर खीरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताने के लिए जिला अध्यक्ष बीजेपी ओबीसी मोर्चा भूपेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय पर जातिगत जनगणना करवाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर बीजेपी कार्यालय पर पटाखे छुड़ाए गए व मिठाई का वितरण किया गया।

इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह निर्णय साहसिक है इससे ओबीसी समाज को एक नई पहचान और अधिकार मिलेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें ओबीसी समाज को एक बड़ा अवसर दिया है।

जिससे जातीय गणना करने से विशेषकर भारत के पिछड़े व अति पिछड़े वर्ग के लोगों को अपनी संख्या की पहचान मिलेगी उसी अनुपात से संवैधानिक अधिकारों को पाने का अवसर भी मिलेगा, और मोदी नें कहा कि केंद्रीय कैबिनेट में 27 पिछडे सांसदों को मंत्री बनाना जैसे महत्वपूर्ण निर्णय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लिए गए हैं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा सुनील सिंह जिला उपाध्यक्ष कुलभूषण सिंह जिला महामंत्री राम जी मौर्य जिला महामंत्री आशू मिश्रा जिला मंत्री उमेश शुक्ला जिला संयोजक आईटी अंकित अवस्थी जिला मंत्री ओबीसी राकेश जायसवाल जिला मंत्री ओबीसी ब्रह्मदिन राजपूत जिला मंत्री ओबीसी मनजीत कश्यप नगर अध्यक्ष ओबीसी मुकेश कश्यप जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनिरुद्ध वर्मा एवं रवि शर्मा प्रजानंद वर्मा आदित्य मनार दुर्गेश प्रजापति आदि लोग़ उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts