महिलाओं और बच्चियों को मिलेगा आत्मनिर्भर बनने का मौका
धारा लक्ष्य समाचार
वाराणसी, दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान ने महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए सिलाई, मेंहदी, डांस और ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। इसका शुभारंभ रविवार को हुकुलगंज स्थित संस्था के कार्यालय पर किया जाएगा। यह शिविर पूरी तरह निःशुल्क है और इसका उद्देश्य महिलाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

संस्थान की अध्यक्ष संतोषी शुक्ला ने बताया कि आज के समय में महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना बेहद जरूरी है। इसी सोच के साथ यह शिविर शुरू किया गया है, जिसमें युवतियों और महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाएगा है। प्रशिक्षण के अंतर्गत सिलाई-कढ़ाई, पारंपरिक और आधुनिक मेंहदी डिज़ाइन, नृत्य की विभिन्न विधाएं और ब्यूटीशियन के महत्वपूर्ण कौशल सिखाए जाएंगे।
शिविर में अभी तक 50 से अधिक महिलाएं और बालिकाएं पंजीकरण करवा चुकी हैं। प्रशिक्षकों की एक अनुभवी टीम उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण देगी, ताकि वे इसके बाद स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ा सकें। प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे, जिससे भविष्य में उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिल सकेगी। इसके साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बच्चियों को सिलाई मशीन भी दी जाएगी।
संस्थान के लोगों ने कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। यह शिविर न सिर्फ हुनर सिखाएगा, बल्कि महिलाओं को आत्मविश्वास और सम्मान के साथ जीने की प्रेरणा भी देगा। इस मौके पर संस्था की अध्यक्षिका समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
