धारा लक्ष्य समाचार
छुटमलपुर।

थाना फतेहपुर पुलिस को मिली बडी कामयाबी गौकशी के उपकरण सहित 2 गौतश्करो को भेजा जेल।
मिली जानकारी के अनुसार दो चार दिन पूर्व फतेहपुर पुलिस को मामुवाला जिवाला जंगल मे गौकशी की सूचना प्राप्त हुई थी जिसमे सर जैसे अवसेस भी मिले थे जिसको फतेहपुर पुलिस ने जेसीबी मशीन के दुवारा गड्डा खुदवाकर दबाव दिए गए थे और पुलिस गोतस्करो की जानकारी में जुट गई थी इसी कड़ी में फतेहपुर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमे असलम सेख पुत्र सईद व दिलबहार तेल्ली निवासी ग्राम फरकपुर नवादा थाना फतेहपुर जिला सहरानपुर को गोंकशी के उपकरण सहित ग्राम फरकपुर नवादा से दो अदद छुरी एक अदद दाब एक अदद कुल्हाड़ी एक लकड़ी का गुटका एक अदद रस्सी सहित गिरफ्तार किया है वही पूछताछ करने पर अभियुक्तगणो ने बताया है कि साहब कुछ दिन पूर्व हम गौकशी के लिए आवारा पशुओं को ढूंढ रहे थे जैसे ही हम जिवाला मामुवाला के जंगल में पहुँचे तो हमे एक गाँय घूमती हुई मिली और हमने उसको पकड क़र बाँधकर सूखे नाले में ही काट दिया और उसके कुछ अवसेश व सर वही छोड़ दिया और माँस को लेकर हम अपने गांव आ गए इसमे तसव्वुर ने माँस बेचकर पैसे बाद मे देने को कहा था वही उपकरण हमने जिवाला रोड पर ईदगाह के पास से मुसैल नवादा की और जाने वाले रास्ते पर ट्यूबवैल के पास प्लास्टिक के कट्टे में छुपा दिए थे जो आज आपको बरामद करा दिए है।
