धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार
बलरामपुर ब्यूरो चीफ गन्ना विकास परिषद उतरौला द्वारा न्याय पंचायत तिलखी बढ़या के ग्राम हरे कृष्णा में मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वार्ता देते हुए नरेंद्र कुमार सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उतरौला द्वारा लागत को न्यूनतम करने, गन्ने के औसत उत्पादन को बढ़ाने, टिकाऊ खेती करने, यंत्र एवं श्रम के क्षमता एवं दक्षता पूर्ण उपयोग, रोजगार को बढ़ाने के संबंध में विस्तृत वार्ता दी गई।
आगे उन्होंने अपने वार्ता के दौरान गन्ना क्लीनिक , समिति गोदाम में उपलब्ध कृषि निवेश, फार्म मशीनरी के विभिन्न यंत्रों के उपभोग एवं संचालन की प्रक्रिया तथा मई माह में किए जाने वाले कृषि कार्य के संबंध में जानकारी दी गई। वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा गन्ने में गहरी जुताई, एस०टी०पी०, ट्रेंच एवं रिंग पीट विधि से गन्ने की बुवाई ट्राइकोडर्मा, बायबेरिया वेशियाना, मेटैरेजियम आदि से भूमि उपचार से कृषकों को अवगत कराया गया।

महाप्रबंधक (गन्ना)चीनीमिल उतरौला द्वारा पेड़ी प्रबंधन पर प्रकाश डाला गया। मास्टर ट्रेनर मनोज श्रीवास्तव गन्ना पर्यवेक्षक द्वारा गन्ने की वैज्ञानिक विधि से खेती एवं विभागीय योजनाओं के बारे में कृषकों को बताया गया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 61 कृषक उपस्थित थे। इस अवसर पर योगेश त्रिपाठी, उमेश गुप्ता, गन्ना पर्यवेक्षक उपेंद्र सिंह, कृषक गुलाम जिलानी अलाउद्दीन ,सुखराम आदि उपस्थित रहे।
