Aayodhya news: अयोध्या के गांवों में जली विकास की लौ, इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड ने किया योगी मॉडल को साकार

अयोध्या (ब्यूरो) — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित विकास योजनाओं को अब निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों का भी समर्थन मिलने लगा है। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ स्थित प्रतिष्ठित कंपनी इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड (IPL) ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड के तहत मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाकर मुख्यमंत्री के विकास मॉडल को मजबूती दी है।

निजी क्षेत्र ने थामा विकास का हाथ, इंडिया पेस्टिसाइड्स ने रोशन किए अयोध्या के गांव।

यह कदम विशेष रूप से इसलिए अहम है क्योंकि हाल ही में संपन्न उपचुनाव में मिल्कीपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा से जुड़ी एक प्रमुख सीट रही है। IPL के निदेशक विश्वास स्वरूप अग्रवाल के मार्गदर्शन में यह परियोजना पूरी की गई है।

अयोध्या के गांवों तक पहुंचा योगी मॉडल, इंडिया पेस्टिसाइड्स ने सौर लाइट से रचा विकास।

इन लाइटों की स्थापना कुमारगंज नगर पंचायत के तहत आने वाले पांच गांवों में की गई, जहां स्थानों का चयन अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला द्वारा किया गया। IPL के सीएसआर निदेशक रामकृष्ण सुब्रमण्यम ने जानकारी दी कि इन सोलर लाइट्स से ग्रामीण इलाकों में रात्रिकालीन सुरक्षा बढ़ेगी और बिजली संकट की वजह से होने वाली घटनाओं पर भी रोक लगेगी।

 

योगी सरकार के विकास अभियान में इंडिया पेस्टिसाइड्स ने जोड़ा CSR का उजाला।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने कंपनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “इस प्रकार की पहल से न केवल गांवों की मूलभूत सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि समाज में निजी संस्थाओं की भूमिका भी मजबूत होगी।”

गौरतलब है कि इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड इससे पहले लखनऊ स्थित लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय को भी उन्नत चिकित्सा उपकरण मुहैया कराकर गरीब मरीजों की सेवा में योगदान दे चुकी है। हाल ही में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास पर अस्पताल के प्रमुख डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी को दिल की बीमारी की जांच करने वाली अत्याधुनिक 2D इको मशीन भेंट की गई थी।

इस सामाजिक पहल में कुमारगंज क्षेत्र की समाजसेविका श्रीमती बबिता तिवारी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। गांववासियों ने इस कार्य की सराहना करते हुए संस्था और सहयोगियों के प्रति आभार जताया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts