हनुमानगढ़ी अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
जनपद अयोध्या | 18 जुलाई 2025 हनुमानगढ़ी अयोध्या स्थित सिद्धपीठ परिसर में हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के प्रमुख संत महंत राजू दास जी महाराज का जन्मदिन इस वर्ष अत्यंत भव्यता एवं धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देशभर से साधु-संतों, श्रद्धालुओं एवं समाजसेवियों का सैलाब उमड़ पड़ा।
जन्मोत्सव की समस्त व्यवस्था श्री दीपक दास महाराज एवं अन्य संत-महात्माओं के मार्गदर्शन में की गई थी। पूरा कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति एवं संस्कृति के रंग में रंगा नजर आया।

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु, भक्तगण, हनुमानगढ़ी के सेवक एवं धर्मप्रेमी जन उपस्थित रहे।
मीडिया से बातचीत करते हुए महंत राजू दास जी महाराज ने हिंदू समाज, सनातन धर्म एवं वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों पर गहन विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि “हिंदू समाज को एकजुट होकर अपने धर्म, संस्कृति और आस्था की रक्षा करनी होगी। सनातन परंपरा मानवता का आधार है, और इसका प्रचार-प्रसार आज की आवश्यकता है।”
