धारा लक्ष्य समाचार
त्रिवेदीगंज बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर बुधवार को प्राथमिक खेमीपुर मे थाना अध्यक्ष दौमित्र सेन रावत की अध्यक्षता मे पुलिस ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल मे पांच शिकायते आयी। जिसमे दो शिकायतों का मौक़े पर ही निस्तारण किया गया।
प्राथमिक विद्यालय खेमीपुर स्थित प्रांगढ मे आयोजित ग्राम चौपाल मे आए ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया गया।
ग्राम चौपाल मे मौजूद थाना अध्यक्ष दौमित्र सेन रावत ने कहा कि किस प्रकार हमारे भौतिक जीवन के साथ एक अदृश्य साइबर जगत भी समानान्तर रूप से चल रहा है इसलिए हमें आधुनिक तकनीक तथा मोबाइल एवं इंटरनेट का बड़ी सावधानी पूर्वक उपयोग करना है। साथ ही डिजिटल अरेस्ट व अन्य अपराधों से बचने हेतु जानकारी दिए कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं होता,

यदि आपके साथ कभी ऐसी स्थिति बनती है तो तुरंत नजदीकी थाने मे संपर्क कर पुलिस को अवगत कराएं। अपनी निजी जानकारियां जैसे बैंक खाता संबंधित गोपनीय जानकारी एवं ओटीपी किसी को न बतायें। सावधान रहें सुरक्षित रहें। थाना अध्यक्ष दौ मित्र सेन रावत ने अपने वक्तव्य मे महिला एवं बालक/बालिकाओं पर घटित होने वाले अपराधों के संबंध में विस्तृत चर्चा की एवं अपराधों के रोकथाम हेतु अपनाये जाने वाले तरीकों ओर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
एवं अन्य आवश्यक जानकारियां दी। महिला आरक्षी ममता राजपूत व रंजू तिवारी उपस्थित महिलाओ एवम् बालिकाओं को मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन) फेज़-5 के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई ।
और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, 1090, 112, 1076, 1098, 108, की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया। साथ ही विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए इनसे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर के बारे मे बताते हुए जागरूक कर म सीयूजी नंबर 9454493069 पर संपर्क करने हेतु बताया गयाl
चौपाल मे ग्राम प्रधान ओम प्रकाश रावत, रोजगार सेवक फूलचंद्र रावत, पंचायत सहायक सावित्री रावत,सुनील कुमार रावत सहित भारी संख्या मे महिलाए एव पुरुष मौजूद रहे।
