दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर स्थित शिवालिक की पहाड़ियों में दो बड़े हादसे

 

धारा लक्ष्य समाचार

रामकुमार गौतम 

बिहारीगढ़।

दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर स्थित शिवालिक की पहाड़ियों में दो बड़े हादसे हो गये एक। लोहे के पुल के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मोहंड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू किया। घायलों को इलाज के देहरादून भिजवाए।
हादसे के कारण हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ड्राइवर को नींद आने के कारण यह दुर्घटना घटी।
वहीं दूसरी घटना
मोहंड में तेज रफ्तार कंटेनर ने दूधिया चालक को मारी टक्कर, पीछे बैठे बालक भी घायल।
दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर स्थित मोहंड के वन विभाग शाकुभरी गेट के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने दूधिया चालक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे एक बालक को गंभीर चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, मोहंड निवासी तालिब पुत्र हाशिम देहरादून दूध लेकर जा रहा था। इसी दौरान कंटेनर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह और पीछे बैठा बालक सड़क पर गिर पडा। हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए तुरंत देहरादून अस्पताल ले जाया गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts