धारा लक्ष्य समाचार
राजकुमार सैनी/छुटमलपुर।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मंगलवार को छुटमलपुर के डाक बंगले में आयोजित जनसुनवाई के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बिना नाम लिए तीखा हमला बोला। उन्होंने ऐलान किया कि सहारनपुर की सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। इस दौरान उन्होंने कहा, “जो लोग पी डी ए की बात करते हैं, हम डीपीएम ए की बात करते हैं यानी दलित, पिछड़ा, मुस्लिम और अगड़ा।”
इमरान मसूद ने जनसुनवाई में उपस्थित सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब टिकट उसी को मिलेगा जिसे वह चाहेंगे। उन्होंने साफ कहा, “गद्दारों को टिकट नहीं मिलेगा और जो गद्दारी कर रहे हैं वे मुझे अभी छोड़ दें। मुझे अब उनकी कोई जरूरत नहीं है।”
वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वह संसद से लेकर सड़क तक और अब सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने सपा पर इशारों में हमला करते हुए कहा, “सदन में कौन वक्फ पर बोला और कौन सिर्फ अपने क्षेत्र के लिए, यह सब रिकॉर्ड में है। मैं जनता की आवाज बनकर लड़ता हूं और आज पूरे देश में घूम रहा हूं।”
उन्होंने विधायक आशु मलिक पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा और कहा कि विकास कार्यों को देखकर तय करें कि सुख-दुख में आपके साथ कौन खड़ा है। “जिसे आप आवाज दें और वह खड़ा हो जाए, असली जनप्रतिनिधि वही है,”
इमरान मसूद ने चुनौती भरे लहजे में कहा, “जो लोग अखबारों में कहते हैं कि इमरान इस्तीफा दे और चुनाव लड़े, तो मैं उनका चैलेंज स्वीकार करता हूं। अगर उनमें हिम्मत है तो इस्तीफा दें और मेरे प्रत्याशी के सामने चुनाव मैदान में उतरें।”
उन्होंने कहा कि मेरे सांसद बनने के लिए मैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आभार करता हूँ जिनकी वजह से आज मैं आपकी आवाज संसद में उठा रहा हूं
सभा को एमएलसी शाहनवाज खान ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं आशु मलिक भी इस्तीफा दे और मेरे सामने चुनाव लड़े फिर देखता हूं कौन जोकर है, जिला अध्यक्ष संदीप राणा, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, पूर्व जिला अध्यक्ष मेहरबान आलम, पूर्व विधायक मसूद अख्तर, जावेद साबरी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सायन मसूद, हमजा मसूद, हरिओम मिश्रा, संदीप वर्मा, इरशाद प्रमुख, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष इरशाद, गुलफाम, जिला पंचायत सदस्य सुदेश प्रधान, बबलू भाई आदि मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ. रागिब अंजुम ने किया।
