Singapur news: अंतरराष्ट्रीय समुद्री रक्षा प्रदर्शनी में हिस्सा लेने सिंगापुर पहुंचा ‘आईएनएस किल्टन

रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी

सिंगापुर। भारतीय नौसेना का जहाज ‘आईएनएस किल्टन’ चांगी प्रदर्शनी केंद्र में लगने वाली अंतरराष्ट्रीय समुद्री रक्षा प्रदर्शनी (आईएमडीईएक्स) एशिया 2025 में भाग लेने के लिए सिंगापुर पहुंचा है। यह यात्रा भारतीय नौसेना की परिचालन तैनाती का हिस्सा है और भारत और सिंगापुर के बीच मजबूत समुद्री साझेदारी को प्रदर्शित करती है।

सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा स्वदेशी स्टील्थ कार्वेट अंतर्राष्ट्रीय समुद्री रक्षा प्रदर्शनी (आईएमडीईएक्स) एशिया 2025 में भाग लेने और सहयोग तथा आपसी समझ के माध्यम से साझेदार देशों के साथ #ब्रिजेजऑफफ्रेंडशिप को मजबूत करने के लिए सिंगापुर के चांगी नौसेना बेस पर पहुंच गया है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अपने इस प्रवास के दौरान जहाज के चालक दल द्विपक्षीय/बहुपक्षीय गतिविधियों की श्रृंखला के तहत शामिल हो रहे हैं, जिसमें सिंगापुर की नौसेना और आईएमडीईएक्स एशिया 2025 में भाग लेने वाली अन्य नौसेनाओं के साथ व्यावसायिक आदान-प्रदान शामिल है। इन गतिविधियों का उद्देश्य नौसैनिक सहयोग को मजबूत करना, अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना और दोनों नौसेनाओं के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देना है।

समुद्री सुरक्षा और भारत की नौसैनिक विरासत के बारे में अधिक जागरुकता बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चों के लिए निर्देशित पर्यटन, भाग लेने वाली नौसेनाओं के साथ क्रॉस डेक दौरे और रक्षा उद्योगों के लिए क्यूरेटेड दौरे की योजना बनाई गई है। भारतीय नौसेना की यह यात्रा उसकी क्षेत्रीय सुरक्षा, स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता तथा दो समुद्री साझेदारों भारत और सिंगापुर के बीच दीर्घकालिक मैत्री को दर्शाती करती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts