Ayodhya news: गहमा – गहमी के साथ माला सिंह प्रबन्धक व राम पाल मौर्य अध्यक्ष चुने गये

डा दिनेश तिवारी

अयोध्या। पुलिस की कड़ी निगरानी में गहमा गहमी माहौल के बीच श्री अवधेश लघु माध्यमिक विद्यालय के प्रबंध कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें माला सिंह प्रबंधक व रामपाल मौर्य अध्यक्ष के रूप में चुने गए।

इसी के साथ पदाधिकारियो के अलावा कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का भी निर्विरोध चयन हुआ। शांत सुरक्षा व्यवस्था के साथ चुनाव संपन्न हो जाने के बाद पुलिस ने राहत महसूस की।

खंड शिक्षा क्षेत्र तारुन थाना क्षेत्र हैदरगंज की जजवारा ग्राम पंचायत स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियो का चुनाव 44 आम सदस्यों में से 35 उपस्थित सदस्यों ने किया।

नामांकन के दौरान काफी गहमा गहमी का माहौल हो गया। लेकिन घंटो मान मनौव्वल के बाद शांतिपूर्वक माहौल में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हुआ। जिसमें माला सिंह प्रबंधक ,फयादीन यादव उप प्रबंधक, रामपाल मौर्य अध्यक्ष, अर्जुन पाल उपाध्यक्ष ,उदय राज वर्मा मंत्री ,दुखारन पांडे उप मंत्री ,शैलेश पांडे कोषाध्यक्ष के साथ कार्यकारणी के 15 सदस्यो जिसमें विंध्य प्रसाद यादव, मंसाराम वर्मा ,महादेव वर्मा,

योगेंद्र प्रताप सिंह, माता बदल पाल, राम जग, प्रदीप कुमार सिंह, मनोरम सहित सभी का निर्विरोध चयन हुआ। उपरोक्त जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी सहायक अभियंता नलकूप विभाग के राजेश कुमार ने बताया रजिस्टार चिट फंड के आदेश के क्रम में सोमवार को देर शाम तक चुनाव संपन्न कराया गया । दरोगा प्रमोद कुमार ने बताया थाना अध्यक्ष के निर्देश पर कांस्टेबल दीपक कुमार आदि के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ। कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकी।

इस मौके पर भाजपा नेता सियाराम सर्राफ, किसान नेता राम प्रकाश तिवारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts