Saharanpur news: ट्विटर X पर फर्जी आईडी बना युवक को फसाने की कोशिश, युवक ट्विटर X पर पोस्ट देख घबराया युवक इंसाफ के लिए पहुंचा एसएसपी दरबार

धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर

सहारनपुर मामला थाना मंडी क्षेत्र के इमरान पुत्र अख्तर का मंसूर कॉलोनी में ऑटो रिपेयरिंग का कार्य करता है इमरान को पिछले वर्ष से एक व्यक्ति फरमान पुत्र रमजानी पता हुसैन बस्ती छोटी मस्जिद के पास थाना मंडी सहारनपुर द्वारा पीड़ित इमरान के विरुद्ध ट्विटर X पर गलत सूचना डालता रहता है।

जिसको लेकर कई बार थाना मंडी वह थाना कुतुबशेर की पुलिस इमरान की दुकान पर आई और कई बार इमरान की दुकान की तलाशी भी ली मगर पुलिस को कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली जिसको लेकर पुलिस द्वारा भी कई बार कहा गया कि यह गलत पोस्ट करता है ।

महोदय हद तो तब हो गई जब प्रार्थी इमरान के खिलाफ फरमान ने ट्विटर X पर एक साहिल नाम से फर्जी आईडी बनाई और इमरान के विरुद्ध गलत पोस्ट ट्वीट की फरमान में 8/ 5 /2025 को रात्रि करीब 9:00 बजे ट्विटर X पर एक पोस्ट की जिसमें सहारनपुर कुख्यात अपराधी जॉन मॉडल के फोटो के साथ प्रार्थी इमरान का नाम जोड़ा दिया गया।

जिसका इमरान का कुछ लेना देना नहीं है पीड़ित इमरान ने जॉन मॉडल को न कभी देखा और ना ही कभी उसको जनता है अब फरमान पीड़ित इमरान को डराने व धमकाने की कोशिश कर रहा है।

और पैसों की डिमांड कर रहा है पीड़ित इमरान के मना करने पर धमकी दे रहा है कि मैं तुझ पर गैंगस्टर लगवाऊंगा और तुझे जेल भेजूंगा पीड़ित इमरान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की गुहार लगाई है

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts