धारा लक्ष्य समाचार
सहारनपुर।

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा परीक्षा परिणाम में न्यू लांसर कन्वर्ट स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया वही सेंट मेंरी स्कूल सहारनपुर की आलिया आशिफ़ शहज़ाद बबलू की भांजी ने 90%अंक लाकर स्कूल व घरवालो का नाम रोशन किया।
नगर के मौहल्ला यहिया शाह निवासी अरशद जमाल की पुत्री आलिया ने 96.8% अंक प्राप्त कर न्यू लांसर कन्वर्ट स्कूल में द्वितीय स्थान तथा सिकंदराबाद जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया नयाबांस चौक निवासी मौ आशिफ़ की पुत्री शहज़ाद बबलू पत्रकार की भांजी आलिया आशिफ़ 90%अंक पाकर अपने परिवार वालों का नाम रोशन किया इस तरह दोनों ने अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने सहारनपुर का भी नाम रोशन किया जब यह खबर शहर वासियो को पता चली तो अरशद जमाल के घर व शहज़ाद बब्लू को बधाई देने वालों का ताता लग गया उनके निवास स्थान याहियाशाह पार्षद व नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य पार्षद फजलुर रहमान पार्षद इजहार मंसूरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनीस थानवी हाजी बहार खान जाने माने पत्रकार जावेद अख्तर(ख़लीफ़ा जी) मोहम्मद शमी राजा ठेकेदार हफ़ीज़ इंडिया नेता बहार खान वरिष्ठ पत्रकार शहजाद बबलू वरिष्ठ पत्रकार अबरार अहमद सिद्दीकी वरिष्ठ समाजसेवी तंजीम नवाज,शाहिद क़ुरैशी,सैफ खान मुंशी शाहिद अब्दुल रऊफ गौर इंतज़ार मलिक के अलावा शहर के गणमाननीय लोगों ने आलिया के पिता अरशद जमाल को आलिया आशिफ़ के मामा शहज़ाद बब्लू को मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई दी अरशद जमाल व शहज़ाद बबलू ने सभी का दिल से शुक्रिया अदा किया
