Shamli news: श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में शनिवार को एक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन

धारा लक्ष्य समाचार शामली 

 मनोज चौधरी ब्यूरो चीफ शामली

शामली। शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में शनिवार को एक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसको एमएलसी श्रीचन्द शर्मा ने सम्बोधित किया। इसमे जनपद शामली के साथ-साथ मुजफ्फरनगर, सहारपुर और मेरठ जनपद के भी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बडी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एमएलसी श्रीचन्द शर्मा ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि वित्तविहीन विद्यालयों व शिक्षकों की अनेक कठिनाईयों को प्रदेश की भाजपा सरकार ने सहानुभूति पूर्वक विचार कर के हल कर दिया है। जैसे मान्यता लेने सम्बन्धी परेशानी, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा से सम्बन्धित समस्यायें आदि। साथ ही कहा कि शिक्षकों और शिक्षा सम्बन्धी सभी समस्याओं के समाधान के लिये मैं हर समय तैयार हूँ।

जब भी आप मुझे बुलायेगें आऊंगा। मंच का संचालन सतीश आत्रेय एवं अनिल कुमार कश्यप ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सुशील कुमार गर्ग, राजीव संगल, नन्द कुमार कंसल, कृष्ण शर्मा, सतीश गोयल, शिवाणु बंसल, पवन काम्बोज,

संजय गोयल, सुरेश शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, घनश्याम सारस्वत, रामनाथ, शिवकुमार, महेशनारायण गौड़, प्रसून भार्गव, पंकज पाल, अनुज पाल, साकेत निर्वाल, छवि शर्मा, लक्ष्मी गर्ग, नीतू अग्रवाल, सुमन शर्मा मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts