Gonda news: जेसीबी की मजार की नीव की खुदाई के दौरान चार लोग दबे तीन की मौत एक गंभीर रूप से घायल

धारा लक्ष्य समाचार पत्र 

मनकापुर गोंडा:

छपिया थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत पिपरा महिम में मजार की निर्माण के लिए खोदे जा रहे नीव निर्माण की खुदाई के दौरान हादसा हुआ है।मिट्टी गिरने से चार लोग दबे जिसमें तीन लोग की मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर। मजार के नीव निर्माण के लिए जेसीबी से मिट्टी खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया मिट्टी का ढेर गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे छपिया थाना क्षेत्र के पिपरा महिम गांव में स्थित मासूम ए मिल्लत के मजार की भव्य और सुंदर बढ़ाने के लिए नींव निर्माण मिट्टी खुदाई का कार्य फरहान राजा के देख रेख में चल रहा था।जेसीबी से मिट्टी खुदाई करवा कर दीवार आदि का निर्माण होना था।

लेकिन शुरुआत में ही बड़ा हादसा हो गया ज़ब दीवार निर्माण के लिए नींव की खुदाई की जा रही थी इसी दौरान अचानक से निकाली गई मिट्टी गिर गई जिससे मौके पर मौजूद चार लोग दब गए आनन फानन में ग्रामीणों की मदद व वही जेसीबी की सहायता से सभी लोगो को बाहर निकाला गया।

हादसा होते ही गांव में हड़कंप पहुंच गया। मिट्टी में दबे फरहान राजा, शकील मोहम्मद, फकीर मोहम्मद व।

असद को मिट्टी के ढेर से बाहर निकल गया। जानकारी मिलते ही छपिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई दबे हुए लोगों को मिट्टी की देर से निकाल कर तत्काल बलरामपुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाह नगर पहुंचाया गया ।

जहां चिकित्सकों ने 38 वर्षीय फरजान राजा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने पिपरा शरीफ थाना खोड़ारे के रहने वाले शकील मोहम्मद उम्र 60,पिपरा महिम थाना छपिया असद 14 व मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के रजवापुर गांव के रहने वाले 20 वर्षीय फकीर मोहम्मद को मृत्यु घोषित कर दिया।गांव में घटना को लेकर मातम का माहौल है।

थानाध्यक्ष छपिया संजीव वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर चारों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाह नगर पहुंचाया गया वहां के डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत्यु घोषित कर दिया और एक की हालत नाजुक होने की वजह से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

घटना स्थल का जिला दूसरा होने की वजह से पोस्टमार्टम सादुल्लाह नगर बलरामपुर पुलिस द्वारा भेजा जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts