Dhara lakshya samachar
गढ़ी पुख्ता ।पुण्य श्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर तिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि रमेश गौड कश्यप क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग एवं प्रदेश सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने इस अवसर पर कहा कि अहिल्याबाई होलकर महान नारी थी उन्होंने नारी शक्ति के लिए बहुत कार्य किया
अहिल्याबाई होल्कर प्रशासनिक दक्षता एवं धर्म परायणता का अद्भुत रूप है जिन्होंने अनेक मंदिर बनवाऐ अनेक धर्मशालाएं एवं मार्गों का निर्माण किया एवं नारियों को अपने पैर पर खड़ा होने में अपना जीवन लगा दिया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर विश्व में भारत का डंका बजा दिया।

जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर नीरज सैनी ने कहा कि अपने ससुर पति एवं पुत्र के निधन के बाद भी अहिल्याबाई होल्कर ने अपना दायित्व समझकर राज काज संभाल और अपनी दूर दृष्टि से न्याय प्रियता एवं धर्म निष्ठा से उसको समृद्ध किया। इस अवसर पर नारी सशक्तिकरण के अवसर पर एक दर्जन से अधिक महिला सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं वस्त्र भेंट किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार नगर पंचायत अध्यक्ष ने की। कार्यक्रम का संचालन नीरज जैन ने किया। इस अवसर पर अभय तोमर भूपेंद्र चौधरी मंडल अध्यक्ष रिनू सरोहा प्रमोद कुमार अध्यक्ष, नरेश सैनी, अंकुज चौधरी , नीरज जैन ,राजीव तोमर ,रॉकी चौधरी, बबल कुरेशी, अनिल खटीक, मास्टर उपेंद्र, सुधीर फौजी, नरेंद्र गोयल सभासद, मुकेश चौधरी, कर्मवीर सभासद, अंजू देवी सभासद, श्रीमती जम्मो सभासद, श्रीमती प्रवीण सभासद, श्रीमती रेशमा सभासद, महबूब मलिक सभासद, अनुकूल गिरी ऋषिपाल सैनी प्रवीण चौधरी अनुज कश्यप सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।
